भोपाल
मध्यप्रदेश में वर्ष 2021 में बड़ी संख्या में आईएएस अफसर रिटायर होंगे। कुल 23 आईएएस इस साल सेवानिवृत्त होंगे वहीं चार आईएएस अफसर इस साल प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत होंगे और चार अफसर अपर मुख्य सचिव बनेंगे।

जो आईएएस अफसर इस साल सेवानिवृत्त हो रहे है उनमें 84 बैच के आईएएस प्रशासन अकादमी के डीजी अपर मुख्य सचिव एपी श्रीवास्तव, 85 बैच के आईएएस माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया, केन्दीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ 85 बैच के आईएएस दीपक खंडेकर तथा कृषि उत्पादन आयुक्त केके सिंह मार्च से सितंबर के बीच सेवानिवृत्त हो जाएंगे। मध्यप्रदेश में पदस्थ अपर मुख्य सचिव स्तर के तीन अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने पर प्रमुख सचिव स्तर के तीन अधिकारी अपर मुख्य सचिव बन जाएंगे।

वहीं केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ 86 बैच के पीके दास,87 बैच के अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव, केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ प्रवीर कृष्ण,  88 बैच के प्रवीश गर्ग और कवीन्द्र कियावत, सहकारिता आयुक्त एमके अग्रवाल, जयश्री कियावत, 2001 बैच के आशुतोष अवस्थी, राजेश बहुगुणा आनंद शर्मा, रजनीस श्रीवास्तव, चुनाव आयोग में पदस्थ अरुण तोमर, राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव डीबी सिंह, अजय गंगवार, राजेश जैन, अमर सिंह बघेल, आशकृत तिवारी और 2009 बैच के वेद प्रकाश इस साल दिसंबर अंत तक सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

Source : Agency